गौर ब्लाक के क्षतिग्रस्त पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग को ठीक कराने के लिए स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा।
जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल ने बताया कि पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग क्षेत्र का प्रमुख सड़क है। जो अयोध्या-लुम्बनी को सीधे जोड़ता है, वर्तमान समय में यह सड़क उपेक्षा का शिकार है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने समस्या से निजात के लिए विगत आठ सितंबर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण धरना प्रदर्शन स्थगित कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राम शंकर यादव से भी मिलकर क्षेत्र के लोगों की चिंता से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य झिनकान चौधरी, प्रधान अब्दुल मलिक, प्रधान लक्ष्मी गुप्ता प्रधा,राजन सिंह, राहुल सिंह, गुड्डू खान, असद खान आदि शामिल रहे।