बस्ती -मीडिया दस्तक के संपादक ने कोतवाल रामपाल यादव पर लगाया धमकी देने का आरोप - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

बस्ती -मीडिया दस्तक के संपादक ने कोतवाल रामपाल यादव पर लगाया धमकी देने का आरोप

बस्तीः पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव ने नोटिस की धमकी दिया है। यह जानकारी अशोक श्रीवास्तव ने स्वयं दी। उन्होने कहा करीब एक हफ्ते पहले पूर्व में मीडिया दस्तक में कार्यरत पत्रकार लवकुश यादव के खिलाफ कोतवाल को प्रार्थना पत्र देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था। 

एक हफ्ता बीत जाने व बार बार आग्रह के बाद कोतवाल ने मुकदमा दर्ज नही की तो अशोक श्रीवास्तव ने एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा था ‘‘कोतवाल रामपाल यादव को एक हफ्ते पहले हमने तहरीर देकर पत्रकार लवकुश यादव के खिलाफ तहरीर के अनुसार सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की मांग किया है। अभी तक कोतवाल ने इस मामले में कोई कार्यवाही नही की। कोतवाल से सवाल है आरोपी से रिश्तेदारी जुड़ गयी या फिर फरियादी से कोई संभावना नजर नही आ रही है ? एक बार फिर निवेदन है कृपया कार्यवाही करें।’’ इस पोस्ट को पढ़कर कोतवाल आग बबूला हो गये और पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को नोटिस की धमकी दे डाला। आपको बता दें अशोक श्रीवास्तव ने लवकुश पर संस्था में न रहते हुये संस्था का फर्जी लोगों और आईडी बनवाकर उसका दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। मामले में मुकदमा न दर्ज कर कोतवाल आरोपी के पक्ष में ही खड़े दिखाई दे रहे हैं।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages