विश्वपति वर्मा(सौरभ)
ग्राम प्रधान बालचन्द्र चौधरी ने बताया कि बाल पोषाहार विभाग की योजनाओं को संचालित करने के लिए अल्प संख्यक कल्याण विभाग को भवन निर्माण कार्य करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसपर मार्च 2018 में दीवाल खड़ी कर दी गई लेकिन दीवाल खड़ा होने के बाद आज तक इस निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए न तो कार्यदायी संस्था दिखाई पड़ी और न ही कोई जिम्मेदारी दिखाई पड़े ।
अब सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि क्या ग्राम पंचायत में भवन निर्माण के नाम पर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को पूरा करवाया जाएगा या फिर मिलीभगत से पैसे का बंदरबांट कर इसे जर्जर अवस्था में छोड़ दिया जाएगा ।