पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी भी बरकरार है. हमें अपने परिवार एवं समाज को इस वायरस से बचाना है. इसलिए परम्परागत ढंग से मूर्ति की स्थापना जुलूस एवं विसर्जन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया कि बदली हुई परिस्थिति में सहयोग करने के लिए सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी सहमत हैं. प्रशासन उनके धार्मिक आयोजन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेगा और पूरी तरह सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दी गई किसी भी सूचना के बारे में पहले संबंधित एसडीएम, सीओ या थाना प्रभारी से असलियत जान लें. किसी प्रकार के भ्रम में न आए.