यह विवाद सल्टौआ ब्लॉक के पिटाउट ग्राम पंचायत में उपजा था जहां एक पुरवे के लोग अपने निकटतम स्थान पर भवन बनवाना चाहते थे वहीं ग्राम पंचायत द्वारा तुरकौलिया में भवन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर कार्य शुरू करवाया गया था लेकिन दूसरे पुरवे के लोगों द्वारा काम रोकवा दिया गया था जिसकी शिकायत प्रधान ने तहसील स्तर के अधिकारियों से की थी ,शिकायत के बाद सक्षम अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्रस्तावित जमीन पर ही भवन निर्माण करवाने का उपयुक्त जगह बताया।
बता दें कि इससे पहले तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने भी मौके पर जाकर दोनों जगहों का निरीक्षण किया था जहां पर उन्होंने भी प्रस्ताव वाली जगह पर ही पंचायत भवन बनाने के लिए निर्देशित किया था लेकिन गांव वालों द्वारा पुनः काम रोकवाये जाने पर आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल द्वारा मौके का निरीक्षण कर भवन निर्माण के विवाद को खत्म करवाया गया , और प्रस्तावित जमीन पर शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य पूरा करवाने के लिए निर्देश जारी किया ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार के के तिवारी ,ग्राम सचिव निषात अफरोज, प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकांत, रवि चौधरी ,राजकुमार चौरसिया ,रविंद्र चौधरी ,राजेश चौधरी विश्राम प्रधान, कल्लू चौधरी, आज्ञाराम चौधरी सहित लेखपाल और सफाईकर्मचारी उपस्थित रहे।