ई-चालान से बढ़ी आम जनमानस की समस्या , पुलिस वाले कर रहे व्यवस्था का जमकर दुरुपयोग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

ई-चालान से बढ़ी आम जनमानस की समस्या , पुलिस वाले कर रहे व्यवस्था का जमकर दुरुपयोग

विश्वपति वर्मा-

बस्ती- ई -चालान की व्यवस्था लागू होने के बाद जहां ट्रैफिक नियमों में सुधार हुआ है वहीं इस व्यवस्था के लागू होने की वजह से आम आदमी को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ये तस्वीर जनपद के रोडवेज तिराहे की है जहां पुलिस के लोग सड़क पर खड़े होकर बिना हेलमेट के गुजरने वाले बाइक सवार का फोटो खींच कर धड़ल्ले से ई-चालान कर रहे हैं।

रोड़वेज तिराहे पर हम 20 मिनट तक खड़े रहे इस वक्त में पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों के फोटो खींचे , हालांकि पुलिस वालों ने मास्क और हेलमेट न लगाने वाले चालक के वाहनों के फोटो सर्वाधिक लिए ।
सोनहा थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी राजू चौधरी ने बताया कि इस व्यवस्था की वजह से हमारी गाड़ी को चार बार चालान किया गया जिसमें 15- 1500 रुपये का चालान 2 बार एवं 5-500 रुपये का चालान दो बार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह से जनपद में सैकड़ो गाड़ियों का चालान प्रतिदिन होता है जिसमे लोगों को पता भी नही चलता कि कब उनके गाड़ी का फोटो खींच कर ई-चालान कर दिया गया उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को।सुधारने के नाम पर इस व्यवस्था का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages