बस्ती- इंसेफेलाइटिस प्रभावित गांव में टीटीएसपी निर्माण के नाम पर करोड़ो रुपया बर्बाद - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

बस्ती- इंसेफेलाइटिस प्रभावित गांव में टीटीएसपी निर्माण के नाम पर करोड़ो रुपया बर्बाद

जनपद में लापरवाही का जो आलम है उसे देख कर लगता है या तो जल निगम भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुका है या तो विभाग के जिम्मेदार  गूंगे,बहरे, और अंधे हो चुके हैं जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बर्बाद करने के लिए जन्मसिद्ध अधिकार मान बैठे हैं।
ये तस्वीर टैंक टाइप स्पीड पोस्ट ( टीटीएसपी) की है इसका निर्माण वर्ष 2014 में जनपद के 300 से ज्यादा इंसेफेलाइटिस प्रभावित गांवों में हुआ था  लेकिन पूरे जनपद में बने इस पानी टँकी से आजतक ग्रामीणों को कटोरी भर पानी नसीब नही हुआ।

सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक के अमरौली शुमाली ,पिटाउट, फेरसम ,दसिया ,सेखुई ,सिसवारी ,बसडीला ,जिनवा, सूरतगढ़ , गोरखर  समेत 27  ग्राम पंचायत में इस टँकी का निर्माण हुआ था लेकिन ब्लॉक के एक मात्र ग्राम पंचायत सिसवारी के अलावा इस पानी टँकी से 6 साल बाद भी सप्लाई शुरू नही हो पाया ,जबकि इसके टंकी और अन्य संसाधन टूट कर जर्जर हालात में पहुंच गये।

अब ये अधिकारियों की निरंकुशता मानें या विभाग में फैले भ्रष्टाचार का परिणाम इसकी जवाबदेही इस जनपद के जिम्मेदार अधिकारी ही तय करें। 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages