बस्ती- जनपद के होनहार चंद्रप्रकाश को स्वदेश सेवा संस्थान द्वारा स्वदेश भारत गौरव सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया ,रामदुलारे चौधरी के पुत्र चंद्रप्रकाश मध्यम वर्गीय किसान परिवार से हैं।
कला- संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्थान के अध्यक्ष एसबी सागर द्वारा सम्मान पत्र देते हुए इनके कार्यों की खूब सराहना की, ललित कलाओ के धनी चित्रकार चन्द्र प्रकाश द्वारा लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों बच्चों को मुफ्त में ऑनलाइन कला की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं , इतना ही नही लॉकडाउन में लोगों को घर पर रहने हेतु अपने चित्रों से युवा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने समाज को लगातर जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
बीते लाॅकडाउन के समय में देश में हो रहे विशेष प्रतिभावान कलाकारों के लिये ऑनलाइन स्वदेश गौरव सम्मान के लिये ऑनलाइन आवेदन मागे गए थे जिसमे
स्वदेश गौरव संम्मान के निर्णायक कमेटी ने चन्द्र प्रकाश को चयनित कर भारतीय डाक द्वारा सम्मान पत्र व गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष इन्हे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आनलाइन ई पोस्टर प्रतियोगिता में यंग चेंजमेकर उपाधि, भाभा विज्ञान क्लब गोंडा द्वारा नेशनल मदर ब्लेस अवार्ड, शांति फाउंडेशन गोंडा द्वारा पर्यावरण प्रहरी सम्मान, राष्ट्रीय महान कलाकार अवार्ड, सागर कला भवन अयोध्या, विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान , रेड रूबी आर्ट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंटरनेशनल गोल्डन आर्ट अवार्ड ,
मानव शांति सुरक्षा व कला संस्कृति के उत्थान विकास के कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।
कला के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी चन्द्र प्रकाश नें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिताओ मे प्रथम पुरस्कारो से सम्मानित होकर अपने देश व बस्ती जिले का नाम ऱोशन कर चुके है |