सहारनपुर- जिले के नकुड थाना क्षेत्र में एक घर में नाग-नागिन के जोड़े को देखकर दिल का दौरा पड़ने से एक किसान की मौत हो गई।
एसपी (देहात) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नकुड थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर जट में किसान वीरेन्द्र सिंह (55) के घर में सांप का जोड़ा निकल गया जिसे देखकर दिल का दौरा पड़ने से सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त ही वन विभाग की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने सांप के इस जोड़े को पकड़कर जगल में छोड़ दिया।
फाइल फोटोमामला सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर जट में एक किसान के घर में नाग-नागिन का जोड़ा दुम दबाए बैठा था, वहीं, जब किसान की नींद सुबह खुली तो उसने देखा दो सांप घर के एक कोने में बैठे है, नाग-नागिन के जोड़े को देखकर किसान दहशत में आ गया और उसकी मौत हो गई।