बस्ती- स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण को मंजूरी शौचालय योजना के लिए इस तरह से करें आवेदन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

बस्ती- स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण को मंजूरी शौचालय योजना के लिए इस तरह से करें आवेदन

विश्वपति वर्मा(सौरभ)

केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण को मंजूरी प्रदान करने के बाद एक बार फिर शौचालय निर्माण करवाने की इच्छा रखने वाले लोगों को 12 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा।

परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जो लोग शौचालय की योजना से वंचित रह गए हैं और वह शौचालय निर्माण करवाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे चरण में 12 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो लोग शौचालय का निर्माण करवाएंगे उन्ही लोगों को यह लाभ दिया जाएगा ।और इस चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण के साथ ही कचरे के बेहतर निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों को छूटे हुए लोगों का सर्वे कराने की जिम्मेदारी दी गई है ,इसके अलवां लोग सचिव से स्वयं मिलकर उनके पास अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। सर्वे पूरा होने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages