केoसीo श्रीवास्तव
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निरंकुशता की वजह से एक बार फिर जनपद के सैकड़ो घोर गरीब परिवार आवास योजना से वंचित हो गए।
लंबे अरसे से अपने खुद का छत होने का सपना देश रहे जनपद के सैकड़ो गरीब परिवार का सपना तब टूट गया जब पात्रता की सूची में नाम होने के बाद भी गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित कर दिया गया।
ये सल्टौआ ब्लॉक के गोरखकर गांव की निवासी दुर्गावती देवी हैं जो आवास का लाभ लाने के लिए वर्षों से प्रधान और सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा रही हैं लेकिन जब सरकार द्वारा आवास योजना को मंजूरी दी गई तो एक बार फिर इनके हाथ निराशा ही लगा।
दुर्गावती देवी ने कहा कि कहा कि हम कई वर्षों से झोपड़ी में परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं यह अधिकारियों को देखना चाहिए और ताकि हमे आवास का लाभ मिल सके