जब देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा था तब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए ट्रैक्टरों और पैदल चलकर आ रहे पंजाब के हजारों किसानों को हरियाणा पुलिस ने अंबाला के पास वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर उन्हें रोकने के लिए बर्बरता पूर्ण तरीके से संवैधानिक अधिकारों का दुरपयोग किया है।
किसानों को रोकने के लिए सरकार द्वारा नाना प्रकार के उपाय करवाये गए हैं मरने और मारने के निर्देश भी जारी हुए हैं लेकिन दिखावे के लिए किसानों को केवल बल प्रयोग का रोकने का पूरा प्रयास किया गया है इससे भाजपा शासित हरियाणा की पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.
अंबाला के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर है. इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले. किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर और पुल पर बैरिकेड्स लगाए थे जिसे किसानों तोड़कर नदी में फेंक दिया. किसानों को आगे बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने आज सुबह उन पर ठंडे पानी की बौछार की है और आंसू गैस के गोले भी दागे हैं.