बस्ती - पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई। अपना दल ‘एस’ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गौर ब्लॉक के छितहा स्थित पार्टी के जोन कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हे याद किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे मायने में किसानों के नेता थे। उन्हीं के बदौलत किसानों को बहुत सारे अधिकार मिले। उन्होंने 1954 में भूमि संरक्षण कानून को पारित कराया, उनके द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों के चलते उनकी जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
जिला सचिव राम जीत पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह आजीवन गांव, गरीब, किसान के शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहे। जब काका कालेलकर आयोग की सिफारिशें ठंडे बस्ते में कैद थी, परिवर्तन तथा भागीदारी के लिए बेचैन समूह के निरंतर संघर्ष को देखते हुए इन्हीं के प्रयासो से मंडल आयोग का गठन किया गया, जिसमें पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान था।
कार्यक्रम का संचालन अमर नाथ निषाद ने किया।इस अवसर पर सुरेन्द्र गुप्ता, लाला भैया,अरविंद पाठक,अनिल पटेल,पवन चौधरी,देव पटेल, मीरा प्रधान,कमलेश पटेल,प्रमोद कुमार पाल,देव चौधरी, शैलेन्द्र राजभर, रविन्द्र पटेल,नीरज पटेल, प्रमोद पाल,राजकुमार शर्मा,केशव राम चौधरी,आर के यादव, डी एन निषाद,अभिषेक आर्य, सूरज पटेल आदि मौजूद रहे।