नहर कटने से बर्बाद हुए गेहूं की फसल पर मुआवजा के लिए सपा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

नहर कटने से बर्बाद हुए गेहूं की फसल पर मुआवजा के लिए सपा नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केoसीo श्रीवास्तव

बस्ती-समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया नंदलाल कलाल को ज्ञापन देकर नहर से कटान होकर बर्बाद हुए फसलों पर मुआवजे की मांग की ।
राहुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र के पकड़ी जप्पती में नहर के कटने से पकड़ी, इटवा राजा,गड्ढ़ा पांडेय,महुआ, बरगदवा, बसहा सहित कई गांव के किसानों के एक हजार बीघा से अधिक गेहूं का फसल नुकसान हो गया।
इस लिए  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल से मिलकर नहर विभाग से मुवाजा की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि मुआवजा के संदर्भ में कोई सूचना न मिली तो एक हप्ते बाद किसानों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपते वक्त राम तौल,लालजी वर्मा,अनिल यादव,विनय वर्मा, ओंकार,मनोज सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages