बस्ती -उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए लिया निर्णय - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 20 दिसंबर 2020

बस्ती -उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए लिया निर्णय


बस्ती- आज जनपद बस्ती में अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश चंद जायसवाल के नेतृत्व में उनके आवास पर की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल एवं प्रदेश आईटी प्रभारी विमल पांडे की मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश में व्यापारियों के लिए प्रदेश के हर जिले में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पारित 5/12/ 2020 के 11 सूत्रीय सुझाव पर चर्चा कर व्यापारियों के हितों की रक्षा करने एवं संगठन को सशक्त बनाने पर निर्णय लिया गया।
 इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने कहा कि" यह प्रस्ताव सरकार व व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित करने की एक पहल स्थापित करेगा 11 सूत्री प्रस्ताव इस प्रकार है
1- हर स्तर के व्यवसायिको का प्रत्येक माह में 1 दिन का अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की जाय ।
2- केंद्र द्वारा घोषित व्यवसायिक आयोग का गठन जल्द से जल्द हो और इनका अध्यक्ष व्यवसायिक वर्ग से ही होना चाहिए।
3- व्यावसायिको को की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर व्यवसायिक सुरक्षा सेल का गठन हो।
4- प्रत्येक स्तर के व्यवसायिको के आर्थिक सुरक्षा के लिए भामाशाह व्यवसायिक सुरक्षा बीमा केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क कराया जाए।
5- जी.एस.टी की दरों को उचित रेनसेल करके अनुपालन  सरलीकृत किया जाए।
6- लालफीताशाही के ऊपर निगरानी के लिए स्पेशल सेल का गठन हो जो हर तरह के कुछ दलालों के ऊपर अंकुश रख सके।
7- प्रत्येक नए उद्यमी नए उद्योग को लगाने पर 10 वर्ष सरचार्ज तक हर तरह के करों को समाप्त किया जाए ।
8- बैंकों के हर तरह के लेनदेन पर लग रहे शुल्क समाप्त किया जाए जिससे हर डिजिटल लेनदेन पर कोई शुल्क ना लगे इसकी व्यवस्था किया जाए।
9- कोरोनाकाल में व्यवसायिको के परेशानियों को ध्यान में रखकर छटनीसुदा कर्मचारियों को रोजगार तथा नौकरी दोनों के लिए उचित प्रबंध किया जाए।
10- ऑनलाइन व्यवसाय पर अंकुश लगाकर फिजिकल व्यापार को प्रोत्साहन किया जाए।
11- छोटे कुटीर ग्रामीण उद्योगों एवं निजी कारीगरों के लिए उचित बाजार व्यवस्था का निर्माण किया जाए।
 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश चंद जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों के बीच 11 सूत्री मांगों की चर्चा होगी संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए सभी स्तर के व्यवसायिको को जोड़ा जाएगा हर स्तर के व्यवसायियों की समस्याओं को चिन्हित कर सरकार तक पहुंचा कर समाधान कराया जाएगा।

 इस अवसर पर निम्न व्यवसाई उपस्थिति रहे- बजरंग लाल जायसवाल, संजय जायसवाल, विपिन आहूजा ,सतीश चंद जायसवाल ,कुलदीप बरनवाल ,बजरंगी गुप्ता ,महेश चंद जायसवाल ,राम नारायण जसवाल, श्याम नारायण ,गणेश चंद्र भट्ट, श्याम कसौधन ,रतन जयसवाल ,शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages