पुलिस अधीक्षक को गोली मारने की धमकी देने वाला सिपाही दिग्विजय राय को एसपी हेमराज मीणा ने बर्खास्त कर दिया। अनुशासनहीनता के आरोप में कप्तानगंज थाने के निलंबित सिपाही दिग्विजय राय ने गुरुवार की देररात फेसबुक वाल पर एसपी हेमराज मीणा, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पांडेय सहित सात पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका लाइव प्रसारण करने का भी आरोप है। अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया था।
आनुशासनहीनता मानते हुए आरोपित कप्तानगंज थाने के सिपाही दिग्विजय राय को निलंबित किया गया था। तीन और चार दिसंबर को इसकी ओर से पुलिस लाइन में अमर्यादित व्यवहार भी किया गया। अधिकारियों के बारे में अनर्गल प्रलाप किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया गया, जिसमें आपत्तिजनक बातें कहीं गई। सिपाही के स्वजनों को बुलाया गया। इसके बाद उसे समझा बुझाकर घर रवाना कर दिया गया था। पुन: नौ और 10 दिसंबर को वापस आने के बाद आरोपित सिपाही ने पुलिस लाइन में हंगामा खड़ा कर दिया, कुर्सियां तोड़ी। इसके बाद फिर फेसबुक पर एक अमर्यादित पोस्ट डाली गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी की ओर से उसे बर्खास्त कर दिया गया है। इसके द्वारा पुन: कोई अवैधानिक काम किया जाता है तो आइपीसी की धाराओं के तहत इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यू ट्यूब पर वीडियो बनाकर आया था सुर्खियों में सिपाही दिग्विजय राय
यू ट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में आया था। इसकी जानकारी जब एसपी हेमराज मीणा को हुई तो उन्होंने उसे निलंबित कर दिया था। आरोप है कि वह बिना अधिकारियों की अनुमति के वीडियो बनाकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड करता है,जो पुलिस एक्ट के विरुद्ध है