तस्करी का यह तरीका देख कर हैरान रह गए कस्टम अधिकारी , पेट से 4 करोड़ की हेरोइन बरामद - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 3 जनवरी 2021

तस्करी का यह तरीका देख कर हैरान रह गए कस्टम अधिकारी , पेट से 4 करोड़ की हेरोइन बरामद

कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग के एक अनोखी तस्करी का खुलासा किया है. एयर कस्टम के मुताबिक, 2 जनवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक सीक्रेट इनपुट पर एक अफगान नागरिक को इंटरसेप्ट किया. जब अफगान नागरिक की तलाशी ली गई तो उसके लोवर एब्डोमेन मे कुछ संदिग्ध मैटेरियल दिखाई दिया, जिसके बाद कस्टम अधिकारी आरोपी अफगान नागरिक को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गए. मेडिकल कराने पर 89 प्लास्टिक की टेबलेट पेट में होने की बात सामने आई.
अफगान नागरिक के पेट से बरामद 89 प्लास्टिक के कैप्सूल से लगभग 6 सौ 35 ग्राम वाइट पाउडर निकला. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, कैप्सूल से बरामद पाउडर नार्कोटिक्स लगने पर जांच करवाई गई तो पता चला कि अफगान नागरिक के पेट से बरामद कैप्सूल में सफेद पाउडर कुछ और नहीं बल्कि हेरोइन है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक हीरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 4 करोड़ 50 लाख की है. आरोपी अफगान नागरिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद हीरोइन को सीज कर लिया गया है.


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages