केoसीo श्रीवास्तव
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति गुट के कार्यकर्ताओं ने भानपुर तहसील पर पहुंचकर तहसीलदार को 4 सूत्रीय मांग पर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन को तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी को सौंपते हुए तहसील अध्यक्ष अयोध्या नाथ तिवारी ने बताया कि एमएसपी को कानूनी जामा बनाया जाए जिससे उसके नीचे कोई खरीद ना हो पाए , तीन कानून पर हो रहे आंदोलन को देखते हुए तीनों कानूनों का समर्थन करते हुए किसानों ने कहा कि सरकार तीनों कानूनों को रद्द करें , किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसे वापस कराया जाए एवं राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए निर्दोष किसानों को बरी किया जाए। किसानों ने चौथे मांग के रूप में कहा कि देश की सबसे बड़ी बैंकिंग सेक्टर सहारा में करोड़ों किसानों का अरबों रुपया फंसा हुआ है लेकिन यह पैसा मिलता हुआ दिखाई नही दे रहा है किसानों ने ज्ञापन में कहा कि सहारा इंडिया कंपनी में जमा पैसा काफी दिन से नहीं मिल रहा है उसका भुगतान कराया जाए क्योंकि पूर्वांचल की सबसे ज्यादा किसानों ने सहारा में रुपया जमा किया हुआ है जिससे निम्न वर्ग का काम प्रभावित हो रहा है।
इस मौके पर संत कुमार , प्रह्लाद मौर्य ,राजबली मौर्या ,जगदीश प्रसाद , बरकत अली , बंसराज ,मुन्नी लाल उपाध्याय ,अंबिका चौहान , मोहम्मद उमर सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे ।