उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) की सरगर्मी तेज हो गयी है. वैसे लोगों के लिए इस समय बड़ी खबर है, जो चुनाव की तारीखों के ऐलान और आरक्षण नियमावली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल खबर है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार ने आरक्षण नियमावली (reservation rules) पर अपनी मुहर लगा दी है.
आरक्षण नियमावली को मंजूरी मिलने के साथ ही अब स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन सा गांव में कौन सी जाति के लिए आरक्षित है या फिर आरक्षण से बाहर है. इधर ऐसा माना जा रहा है कि आरक्षण सूची जारी होने के बाद जल्द ही चुनाव आयोग पंचायत चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर देगा.