पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों के लिए खबर ,जानिए कब आएगा आरक्षण की सूची - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों के लिए खबर ,जानिए कब आएगा आरक्षण की सूची

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है वहीं अब प्रत्याशियों के बीच उहापोह की स्थिति यह है कि आरक्षण की सूची कब जारी होगी।

तो आपको बता दें कि क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रधान व तीनों स्तर के वार्डों के श्रेणीवार आरक्षण की प्रारम्भिक जानकारी तीन मार्च को मिल जाएगी। लेकिन आरक्षण के आवंटन की फाइनल सूची 14 मार्च को जारी होगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख का आरक्षण चार्ट शासन द्वारा जारी होने के बाद अब प्रधान, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण व आवंटन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी फिर दो से तीन मार्च को इसका प्रकाशन किया जाएगा। 

प्रस्तावित आरक्षण सूची पर ग्रामीण चार से आठ मार्च तक अपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। अगर उन्हें लगता है कि किसी प्रधान या वार्ड का आरक्षण नियमों के मुताबिक नहीं तो वह इसके लिए जिलाधिकारी व डीपीआरओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 10 मार्च से 12 मार्च तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति आपत्तियों का निस्तारण करेगी। 13 और 14 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची  जारी कर दी जाएगी।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages