फ्रांस में कोरोना वायरस की 'तीसरी लहर' की वजह से राजधानी पेरिस में एक महीने का लॉकडाउन किया जा रहा है.
पेरिस के साथ देश के 15 अन्य इलाकों में भी शुक्रवार आधी रात से लॉकडाउन किया जा रहा है.फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा है कि ये लॉकडाउन पहले के लॉकडाउन की तरह सख़्त पाबंदियों वाला नहीं होगा.
फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,000 नए मामले सामने आए हैं.प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स का कहना है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की 'तीसरी लहर' तेज़ी से बढ़ सकती है.