यूपी - अपनी बेटी का कटा सिर लेकर थाने जा रहा था हत्यारोपी पिता ,रास्ते में गिरफ्तार - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 4 मार्च 2021

यूपी - अपनी बेटी का कटा सिर लेकर थाने जा रहा था हत्यारोपी पिता ,रास्ते में गिरफ्तार

हरदोई।यूपी के हरदोई ज़िले से हॉनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहाँ एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी औऱ फ़िर कटे हुए सिर को हाँथ में लेकर थाने की ओर निकल पड़ा।हाँथ में कटा सिर लेकर जब हैवान पिता सड़क पर निकला तो लोगों में दहशत फ़ैल गई।सूचना पर पुलिस पहुँच गई औऱ हत्यारोपी पिता को थाने पहुँचने से पहले ही बीच रास्ते से गिरफ्तार कर लिया
  घटना मझिला थाना क्षेत्र के पांडेयतारा गांव की है।जहाँ एक रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।औऱ कटे हुए सिर को लेकर पुलिस थाने की ओर निकल पड़ा। जानकारी के अनुसार हत्यारोपी पिता ने घटना के पीछे की वजह बताई कि उसकी बेटी का परिवार के ही आदेश नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया था लेकिन दोनों नहीं माने इस लिए बेटी की हत्या कर दी।उसने बताया कि वह उस लड़के को भी मारना चाहता था लेकिन वह फ़रार हो गया। बताया जा रहा है कि लड़की जब घर में अकेली रहती थी तो आदेश अक्सर उसके घर पर मिलने के लिए आ जाता था।बुधवार को भी मृतका के मां बाप खेतों की तरफ़ गए हुए थे तभी आदेश घर आ गया था।अचानक हत्यारोपी पिता घर पहुँच गया दोनों को एक साथ देख लिया लड़का मौक़े से फरार हो गया लेकिन पिता ने बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages