प्रयागराज - भारतीय जन जागरण मंच द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर गजलकार इकबाल उदयपुरी ने की सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक डॉ० अजय सिंह रहे। कवि सम्मेलन का संचालन कवि संतोष शुक्ल समर्थ द्वारा किया गया एवं शुभारंभ वरिष्ठ कवि सिद्धार्थ अर्जुन की सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों से आए अन्य कवियों में संयोजक निराला के निराले सारस्वत नितिन भूषण ( मुजफ्फरनगर) मोहन मुंतज़िर( नैनीताल) सिद्धार्थ अर्जुन( प्रयागराज) योगेंद्र सुन्दरियाल ( दिल्ली) जुनैद अख्तर (शामली) डाॅ० राकेश यदुवंशी( बरेली) गित्यम उपाध्याय (मिर्जापुर) डॉ अंजना कुमार (कानपुर ) शोभना ऋतु ( जयपुर) प्रशांत बजरंगी( बिहार) ने अपना काव्य पाठ किया एवं मोहिनी श्रीवास्तव प्रसिद्ध लोक गायिका प्रयागराज ने अपने गीत से शोभा बढ़ाई
कवि सम्मेलन की संयोजक डाॅ अंजना कुमार तथ
स्वागतांक्षी डाॅ मणिशंकर द्विवेदी ( प्राचार्य मोती लाल नेहरू डिग्री कॉलेज कौंधियारा एवं निदेशक समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन ) आवेश मृदुल अध्यक्ष ( भारतीय जन जागरण मंच )एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
सम्मेलन में राजेंद्र मिश्र अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय, डॉ रमा सिंह प्राचार्य आर्य कन्या डिग्री कॉलेज , डॉ विमला मिश्रा प्राचार्य बलराम पी जी कॉलेज , डॉ सुनीता खरे प्राचार्य राम मनोहर लोहिया पी जी कॉलेज , डॉ बबली द्विवेदी प्रवक्ता , डॉ अमेरिका पांडेय प्राचार्य पीजी कॉलेज , डॉ मधुकराचार्य त्रिपाठी प्राचार्य पीजी कॉलेज , पंडित ऋषि देव त्रिपाठी( महासचिव राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) ,पंडित सुरेश त्रिपाठी ,दिनेश मिश्र एडवोकेट , जूही श्रीवास्तव (ब्रांड एंबेसडर मिशन शक्ति) , अवधेश निषाद सामाजिक चिंतक शैलेंद्र श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव एंटी क्राइम एंटी करप्शन), ऋषभ द्विवेदी (छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय) अध्यापक राधे मोहन त्रिपाठी अध्यापक सुफियान व अन्य अतिथि गण रहे | कार्यक्रम को व्यवस्थित करने एवं व्यवस्था संभालने का मुख्य कार्य ' स्टूडेंट पोर्टल प्रमुख' श्री प्रिंस प्रियदर्शी ने व्यवस्थापक मंडल के साथ किया, जिसमें साक्षी सिहं,आरती वर्मा, आकाश मौर्य अमन कुमार साहू ,अतयंत कुमार, अविनाश तिवारी, हरिशंकर , हर्ष दुबे, हर्षित पांडेय, इन्द्र, कृष्ण देव ,मौ सैफ ,आदिय, मकरध्वज यादव, आदिल, पवन वर्मा, राज तिवारी, प्रिन्स वर्मा , सौरभ दुबे, सुधान्शु दुबे शामिल रहे ।
कवि सम्मेलन में कवियों का सम्मान करते हुए डॉ मणिशंकर द्विवेदी द्वारासभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, एवं भारतीय जन जागरण मंच के अध्यक्ष आवेश मृदुल ने सभी का प्रोत्साहन बढाया ,और निर्विघ्न रुप से बड़े व्यवस्थित ढंग से कवि सम्मेलन को विराम दिया गया |