बस्ती- अर्जक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न ,रघुनाथ पटेल बनाये गए जिला अध्यक्ष - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 7 मार्च 2021

बस्ती- अर्जक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न ,रघुनाथ पटेल बनाये गए जिला अध्यक्ष

बस्ती-अर्जक संघ जनपद बस्ती का दो दिवसीय सम्मेलन आज बरगदवा के श्रेया बिल्डर्स हाल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान से प्रारम्भ हुआ । उद्घाटनकर्ता व पूर्व न्यायाधीश अघ्या शरण चौधरी ने कहा कि आज के समय में अर्जक विचारधारा काफी किफायती व विज्ञानसम्मत है ,उन्होंने कहा कि समाज में समता , स्वतंत्रता बंधुता एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना तभी हो पाएगी जब अर्जक विचारधारा का प्रचार- प्रसार गांव से लेकर वहां के हर घर तक हो पाएगा। 
मुख्य अतिथि व अर्जक साप्ताहिक के संपादक रामबाबू कनौजिया ने संविधान की पंथनिरपेक्षता व लोकतंत्र पर जोर दिया एवं कहां की आज अर्जक संघ समाज के तमाम विसंगतियों को नकारते हुए समानता की बात करते हुए देश की बहुसंख्यक वंचित आबादी को न्याय संगत रास्ते पर लाने का काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि जब सामंतवादी व्यवस्था देश के शोषित, वंचित गरीब एवं किसानों का शोषण करते हैं तब अर्जक संघ लोगों को एक साथ बैठने का मौका प्रदान करता है। 
विशिष्ट अतिथि व बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने अर्जक संघ के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का बस्ती जनपद अर्जक संघ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए इस समय अग्रिम पंक्ति में काम कर रहा है उन्होंने यहां के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड के प्रत्याशी रजनीश पटेल ने कहा कि आज समाज में छुआ-छूत , जाति-धर्म एवं भेद भाव जैसी तमाम प्रकार की विडंबना है जिससे पढ़ा लिखा व्यक्ति भी सही निर्णय नही ले पाता है , उन्होंने कहा कि ज्ञान -विज्ञान की जो ढांचा तैयार हुई है उसपर युवाओं को चलते हुए देश और समाज के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आगे आना चाहिए।
 इसके अतिरिक्त सभा को विजय कुमार पाल, राधेश्याम, उमेशचन्द वर्मा , नीरज वर्मा" नीरप्रिय" प्रभाकर पटेल, बालकृष्ण चौधरी, बनवारी सिंह आजाद, सत्येंद्र मानव, कैलाशनाथ, कंवलजीत कौर ,आदि ने संबोधित किया। 

इस दौरान जिला कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ इस दौरान रघुनाथ पटेल को जिलाध्यक्ष, जंगबहादुर यादव को जिला उपाध्यक्ष, राकेश पटेल को मंत्री, कैलाशनाथ को कोषाध्यक्ष तथा रामफेर सैनिक को संयुक्त मंत्री चुना गया।

इस मौके पर नीरज वर्मा , प्रभाकर पटेल ,राम पूरन चौधरी ,रवि पटेल ,रामसेवक गौतम ,राम सुभग मौर्य , फूलचंद वर्मा ,रामकरन चौधरी ,शिव प्रसाद चौधरी, इंजीनियर बलजीत बहादुर वर्मा ,राममूर्ति वर्मा , सोहनलाल यादव, राम प्रकाश पटेल ,विनोद वर्मा ,सत्येंद्र यादव , राजकुमार प्रजापति , अर्जुन कुमार राजभर, जंग बहादुर यादव, अवधेश कुमार मौर्या , गंगा प्रसाद कनौजिया , राम सुरेश पटेल ,मधुबाला समेत सैकड़ों की संख्या में अर्जक विचारधारा के लोग मौके पर उपस्थित रहे

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages