नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड मौत दर्ज की गई हैं. एक दिन में 348 मरीजों की मौत हुई, यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 13,541 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें पिछले 24 घंटे में 24,331 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 32% से ऊपर पहुंच गए है. सक्रिय मामले बढ़कर 92,000 के पार हो गए, जो कि अब तक सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली में अब तक मरीजों की संख्या 9,80,679 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में 23,572 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, अब तक कोरोना से सही होने वालों की संख्या 8,75,109 पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 75,037 टेस्ट हुए हैं. वहीं, अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्या 1,66,31,245 पहुंच गई है.