बस्ती - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद मेंचुनाव कंट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में की गयी है। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने दी है। उन्होने बताया कि इसके प्रभारी अधिकारी/अपर उप जिला अधिकारी (न्यायिक) प्रथम राजेश सिंह, मोबाइल एंव व्हाट्सएप नम्बर-9415235211 है।
शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी मोबाइल एवं व्हाट्सएप नम्बर-9450514435 है तथा सहायक प्रभारी अधिकारी राम कुमार पाल मोबाइल एंव व्हाट्सएप नम्बर-9450565697 है।
उन्होने बताया कि शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष नम्बर 05542-245725/245262 एवं ई-मेल sunilbhu48@gmail.com है। पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत उपरोक्त नम्बर या मेल पर दी जा सकती है। इसका निस्तारण प्रभारी अधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से समयान्तर्गत कराया जायेगा।