सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के संसारपुर ,आमा नारायणपुर एवं सिहबरा ग्राम पंचायत में बने बूथ पर पर स्थलीय निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी भानपुर आनंद श्रीनेत , क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक डीके सरोज ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोविड-19 से बचाव हेतु उपायों का पालन करना सुनिश्चित किए जाए। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी डीके सरोज को हर वक्त तैयार रहने के लिए निर्देशित किया।