उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने अति संवेदनशील बूथों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

उपजिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने अति संवेदनशील बूथों पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्यनजर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के संसारपुर ,आमा नारायणपुर एवं सिहबरा ग्राम पंचायत में बने बूथ पर पर स्थलीय निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी भानपुर आनंद श्रीनेत , क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक डीके सरोज ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
 इस दौरान एसडीएम आनंद श्रीनेत ने आम जनता से बातचीत की और निडर होकर मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस हमेशा भ्रमणशील रहेगी इस लिए कोई भी व्यक्ति किसी तरह का अराजकता का माहौल उत्पन्न न करे।

उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं कोविड-19 से बचाव हेतु उपायों का पालन करना सुनिश्चित किए जाए। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी डीके सरोज को हर वक्त तैयार रहने के लिए निर्देशित किया।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages