बस्ती- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भानपुर तहसील क्षेत्र के सल्टौआ एवं रामनगर ब्लॉक पर स्थित नामांकन स्थल का शुक्रवार को उपजिलाधिकारी भानपुर आनंद श्रीनेत ,तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी , प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज डीके सरोज एवं प्रभारी निरीक्षक सोनहा अशोक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन स्थलों पर व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बंधितों नामांकन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने कोरोना बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए नामांकन करने वाले हर प्रत्याशियों को माक्स लगाने ,दूरी बनाने एवं ब्लॉक परिसर में भीड़भाड़ न हो इसके लिए कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष का आगामी 29 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के लिए हुई तैयारियों का जायजा लिया।एसडीएम ने ब्लाक परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण कर बैरिकेटिंग साफ सफाई, पानी की व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।