बस्ती -जनपद के भानपुर तहसील के अंतर्गत उप जिला अधिकारी आनंद श्रीनेत ने एक ऐतिहासिक काम करते हुए हिंदू और मुस्लिम पक्षों में चल रहे 50 वर्षों का विवाद आपसी समझौते पर खत्म कर दिया ।
तहसील क्षेत्र के मझौआ रामप्रसाद ग्राम पंचायत में पिछले 50 वर्षों से हिंदू और मुस्लिम काश्तकारों के बीच एक जमीन विवाद का कारण बना हुआ था जिससे आये दिन टकराव की स्थिति बनी रहती थी।
काश्तकारों की मांग पर आज उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने मौके पर पहुंच कर खाली जमीन की पैमाइश करवाया जिसमें हिंदू के धार्मिक स्थल काली माता के स्थान को चिन्हित कर छोड़ा गया एवं आने जाने के लिए ढाई मीटर चौड़े रास्ते को निकाला गया साथ ही मुस्लिम काश्तकारों की जमीन को उन्हें पैमाइश कर दे दिया गया इसी के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर विराम लग गया।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा चौकी इंचार्ज असनहरा, राजस्व टीम , ग्राम प्रधान मजहर , एवं ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे ।