केoसीo श्रीवास्तव
बस्ती - अर्जक संघ के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को अमरौली शुमाली में स्थित प्रभाकर पटेल जी के घर पर बैठक का आयोजन किया गया , बैठक रामनरेश चौधरी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का संचालक राम सुभग मौर्या ने किया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अर्जक संघ के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूलचंद चौधरी ने कहा कि अर्जक संघ पूरे देश में समता एवं मानवता की अलख जगाने के लिए काम कर रहा है ,उन्होंने अर्जक संघ के शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी देश में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए जिससे देश के नागरिकों में स्वाभिमान एवं राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि जब तक तक शिक्षा का उद्देश्य निर्धारित नही होगा तब तक राष्ट्र अपने नागरिकों को देश के प्रति सकारात्मक निर्णय लेने के लिए काबिल नहीं बना सकता।
राम सेवक बौद्ध ,प्रभाकर वर्मा ,सौरभ वीपी वर्मा ,रामफेर सैनिक ,प्रभाकर पटेल ने भी बैठक को संबोधित किया ।बैठक में कपिल यादव ,अजय यादव,रामजन्म , घनश्याम चौधरी ,सुबोध चौधरी ,तुलसीराम चौधरी ,जगदीश यादव ,अर्जुन चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।