बस्ती- बहुचर्चित बंजरिया क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर माया चौधरी को मिली जीत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 14 जून 2021

बस्ती- बहुचर्चित बंजरिया क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर माया चौधरी को मिली जीत

बस्ती - सल्टौआ ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के एक मात्र सीट पर हुए चुनाव का परिणाम आ गया है जिसमे माया चौधरी ने जीत हासिल की है।

चुनाव में रजनीश चौधरी की माता चमेली देवी
, पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधानपति रामबचन चौधरी की पुत्रबधू माया चौधरी , पूर्व प्रधान राजेन्द्र चौधरी की पत्नी दुर्गावती देवी एवं बजरंगी चौधरी के भाई की पत्नी शीला देवी ने भाग्य अजमाया था जिसमे माया चौधरी को 538 वोट ,दुर्गावती देवी को 480 चमेली देवी को 314 शीला देवी को 236 मत प्राप्त हुए।

बता दें कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के बंजरिया सीट पर बजरंगी चौधरी की माता इन्द्रमती देवी सदस्य चुनी गई थीं लेकिन परिणाम आने के एक हप्ते बाद उनका निधन हो गया था जिसके नाते यह सीट खाली हो गई थी ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages