सत्ता के दबाव में प्रशासन ने रामनगर में नही होने दिया महंत दास का नामांकन ,बेकाबू भीड़ ने प्रत्याशी अंकुर भारती , एवं आदित्य विक्रम सिंह के पुत्र पुष्कर सिंह पर किया हमला ,पुष्कर सिंह के सिर में लगी चोट ,भाजपा प्रत्याशी यशकांत सिंह निर्वरोध।
सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन के दौरान रामनगर विकास खण्ड पर भाजपा प्रत्याशी यशकांत सिंह एवं निर्दल प्रत्याशी अंकुर भारती के समर्थकों में जमकर ईंट पत्थर चले जिसमे आदित्य विक्रम सिंह के पुत्र पुष्कर सिंह के सिर में चोटें आईं उसके बाद उनके समर्थकों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इसके पहले भाजपा प्रत्याशी यशकांत सिंह ने अपना नामांकन लगभग 12 बजे ही कर दिया था उसके बाद 1 बजे आदित्य विक्रम सिंह उर्फ बोकू सिंह ने अंकुर भारती को लेकर रामनगर विकास खण्ड मुख्यालय पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने गेट पर ताला जड़ दिया उसके बाद बोकू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मुख्य गेट को तोड़ते हुए अपने प्रत्याशी अंकुर भारती को अंदर ले ही जा रहे थे कि बेकाबू भीड़ इन लोगों के ऊपर टूट पड़ी जिसमे अंकुर भारती और आदित्य विक्रम सिंह को चोटें आईं , भीड़ अंकुर भारती को जिस तरह से पीटने में लगी थी यदि प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्रा सूझ बूझ के साथ उन्हें अंदर न ले जाते तो किसी बड़ी घटना को होने से कोई रोक नही पाता।
आदित्य विक्रम सिंह और अंकुर भारती के अंदर जाने के बाद प्रशासन ने नामांकन कक्ष में ताला जड़ दिया उधर बाहर उनके समर्थकों को जब पता चला कि वह नामांकन दाखिल नही कर पा रहे हैं तो वह सब उग्र हो गए और चहरदीवारी एवं गेट को धक्का मारकर कर अंदर जाने का प्रयास किये लेकिन इधर यशकांत सिंह के समर्थकों ने भी धावा बोल दिया उसके बाद उनके समर्थकों ने सबको दूर खदेड़ दिया।
ढाई बजे तक गहमागहमी के बीच बाबा महंत दास अपना पर्चा नही भर पाए उसके बाद भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी यशकांत सिंह से बात चीत किया इस दौरान भी दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल देखने को मिला 3 बजे नामांकन दाखिल करने का समय पूरा हो गया और यशकांत सिंह निर्वरोध ब्लॉक प्रमुख हो गए।
वहीं जनपद भर की बात करें तो जिले से भाजपा के 10 उम्मीदवार निर्वरोध हुए हैं जिसमे कुदरहा ब्लॉक से अनिल दुबे, कप्तानगंज ब्लाक से मिथिलेश निषाद प्रशारामपुर से शांति देवी , सदर ब्लाक से राकेश श्रीवास्तव, बहादुरपुर ब्लाक से रामकुमार, विक्रमजोत से कृष्ण कुमार सिंह, रामनगर ब्लाक से यशकांत सिंह, सल्टौआ गोपालपुर से गीता देवी पत्नी अशोक कुमार , साउघाट ब्लाक से अभिषेक कुमार, हरैया ब्लाक से विकास कुमार निषाद निर्विरोध हुए हैं