अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में घूमने आए एक ही परिवार के 12 सदस्य सरयू नदी में डूब गए। जानकारी के मुताबिक डूब रहे तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है। बाकी लोगों को स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से तलाशी की जा रही है। डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पूरा परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आया था। स्नान करते समय गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ हादसा। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश-
सीएम योगी (CM Yogi) ने मामले के संज्ञान लेते हुए डीएम व अन्य अधिकारियों को तत्काल बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। सीएम ने पीएसी (PAC) के गोताखोरों को लोगों की तलाशी में लगाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों को बाद रेस्क्यू टीम ने दो बच्चियों को बचा लिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन का खुद एसएसपी शैलेश पांडे नेतृत्व कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गुप्तार घाट के आखरी छोर पर परिवार कच्चे जीने पर बैठा था। बारिश होने के कारण वह जीना टूट गया, जिस कारण एक महिला फिसकर नदी में बह गई। उसे बचाने के चक्कर में परिवार के अन्य सभी सदस्य नदी में बह गए।