मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से अरब सागर से नम हवाएं गुजरात, राजस्थान और दिल्ली पहुंचने लगेंगी. तब गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन फिर भी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 7 जुलाई तक मॉनसून दस्तक नहीं देगा. 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुंचने लगेंगी. तब मॉनसून फिर सक्रिय होगा. 11-12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी बनेगा, जिससे कमजोर पड़े मॉनसून को ताकत मिलेगी.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कि पूर्वी दिशा से आने वाली नमी वाली हवाओं को पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाएं रोक रही रही हैं. इसलिए दिल्ली को मॉनसून के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी के इलाके भी इसी वजह से जबरदस्त लू की चपेट में हैं. यहां भी मॉनसून की एंट्री पिछले 2 हफ्ते से रुकी हुई है.
इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.