सौरभ वीपी वर्मा
लखनऊ-प्रमुख पद के नामांकन के दौरान 8 मई को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा हुई हिंसा से प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग की जो किरकिरी हुई है शायद उसे अब सरकार दुबारा दोहराना नही चाहती है।यूपी के बस्ती जनपद के रुधौली एवं दुबौलिया ब्लॉक में आज मतदान होना है ताजा जानकारी के अनुसार दोनों जगहों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं ताकि किसी दल के लोगों द्वारा किसी प्रकार का अराजकता न फैलाई जा सके।
निष्पक्ष निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान स्थल दुबौलिया में डीएम और एसपी भी पहुंच कर व्यवस्था की जायजा ले रहे हैं । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दोनों मतदान स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
बता दें कि जनपद में14 सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है वहीं रुधौली और दुबौलिया में कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि यदि रुधौली और दुबौलिया में नामांकन के दिन की तरह आज भी सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर प्रशासन ने काम करना शुरू किया तो मामला गंभीर हो सकता है।
रुधौली में प्रत्याशियों का वेरिफिकेशन करती पुलिस