बस्ती- बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 5 बजे पटेल चौक के पास से होकर घर जा रहे रजया निवासी मनीष कुमार चौधरी के साथ छिनैती हो गई जिससे नगदी और सामान सहित लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि वह कानपुर से आ रहे थे बस्ती के पटेल चौक पर बस से उतर कर वह अपने घर रजया के लिए हाथ में ट्राली बैग लेकर पैदल जा रहे थे इसी दौरान सुजकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ से ट्राली बैग छीन कर फरार हो गया ।उन्होंने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमे अज्ञात द्वारा छिनैती करते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया है।