गांव के बहाऊ ,घुरहू ,त्रिभवन ,भजन चौधरी , प्रेमचंद्र , सहजराम ,पंचम यादव ,रामनरेश ,चनई ,प्रहलाद ,पंचम ,कन्हैया एवं मायाराम बताया कि गांव के उत्तर दिशा में स्थित गड्ढे से बरसात का पानी बह कर वर्षों से दक्षिण दिशा में बह जाता था जिससे गांव में जल जमाव की कोई शिकायत नही रहती थी लेकिन वर्तमान समय में गांव के रामसागर एवं विकास यादव ने पानी निकासी का रास्ता बंद दिया गया जिसके चलते गांव में जहां जल जमाव है वहीं कई घर और झोपड़ी भी पानी की चपेट में आने से गिरने के कगार पर पहुंच गया है।
पीड़ित लोगों का कहना है कि जिस रास्ते से पानी निकल रहा था उसी रास्ते को बहाल कराने की अति आवश्यकता है नही तो कई गरीब लोगों के सिर से छत भी खत्म हो जाएगा।