सिद्धार्थनगर: अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनने पर अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 8 जुलाई 2021

सिद्धार्थनगर: अनुप्रिया पटेल के मंत्री बनने पर अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राकेश चौधरी
लखनऊ -बीते बुधवार को एनडीए कैबिनेट का विस्तार हुआ जिसमें कुल 43 मंत्रियों ने शपथ लिया उत्तर प्रदेश से भी 7 नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिला जिसमें अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्षा और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल को भी मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री का दर्जा मिला। जिसके खुशी में जगह-जगह मिठाइयां बांटकर अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। 

इस दौरान सिद्धार्थ नगर के अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया तथा अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत और संघर्ष का परिणाम है।

 इस मौके पर अपना दल (एस) महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अंजली चौधरी,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष कमर अब्बास काजमी के साथ जिला सचिव डॉ. रामधनी चौधरी, सुबाश चौधरी, दिनेश कुमार, नवल पटेल, आलोक चौधरी,यार मोहम्मद, राधेश्याम तिवारी, विनय जायसवाल, रामदास मौर्य, सतीश चौधरी, राम लुटावन वाल्मीकि, शिवानंद बाल्मीकि, उषा चौधरी  आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages