भानपुर/बस्ती - कार दुर्घटना में बाल- बाल बचीं सपा जिला अध्यक्ष ,उनकी माँ समेत तीन घायल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 3 जुलाई 2021

भानपुर/बस्ती - कार दुर्घटना में बाल- बाल बचीं सपा जिला अध्यक्ष ,उनकी माँ समेत तीन घायल

तहकीकात समाचार
बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के उकडा के पास कार दुर्घटना में सपा की महिला विंग की जिला अध्यक्ष समेत 3 लोग घायल हो गए।बलरामपुर जिले के नगरपालिका लेडीज हास्पिटल गेट के निवासी सबाना खान ने बताया कि वह बस्ती में सूर्या अस्पताल में अपनी माँ निगहतारा की कूल्हे का ऑपरेशन करवाने गई हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस्ती की तरफ से आ रही  कार डीएल 1V 9621 उकडा तिराहे से 200 मीटर पहले पहुंची थी उस वक्त तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक कार की लेन में गाड़ी लेकर आता दिखाई दिया गाड़ी चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार गाड़ी सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई जहां पानी भरा होने के नाते आधे हिस्से की गाड़ी पानी मे समा गई।

उसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मदद की हाथ बढ़ाते हुए सभी को बाहर निकाला जिसमे जिला अध्यक्ष सबाना खान को सीने में ,उनकी बहन दरक्षा अंजुम को पैर में,उनकी मां निगह तारा को एवं 18 वर्षीय बेटी इरम फातिमा को चोट आई है वहीं गाड़ी चालक दानिश पूरी तरह से सुरक्षित है।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages