सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- बेसिक शिक्षा विभाग के मोहल्ला पाठशाला में शिथिलता बरतने के आरोप में जनपद में 1 हजार से ज्यादा सहायक अध्यापकों , शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का वेतन रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के आदेश पर बीएसए जगदीश शुक्ल द्वारा मोहल्ला पाठशाला चलने वाले जगहों की जांच की गई तो पाया गया कि मोहल्ला पाठशाला संचालित नही हो रहा था ।बीएसए की जांच में पाठशाला से गायब मिले 52 अध्यापकों पर भी कार्यवाही की गई है ।
नाम न छापने की शर्त पर कई शिक्षकों ने इस कार्यवाई का विरोध भी किया है ,शिक्षकों का कहना है जब हमारे पास भवन है ,बैठने की व्यवस्था है आदि सब कुछ है तो गांव गांव जाकर स्कूल चलाने का क्या मतलब है ।
शिक्षकों का कहना है कि गांव का कोई व्यक्ति मोहल्ला पाठशाला चलाने के लिए जगह देने के लिए भी तैयार नही रहता है ,लिहाजा बच्चों को बाग और खाली पड़े खुले आसमान के नीचे बैठाना पड़ता है। शिक्षकों की मांग है कि स्कूल खोल दिया जाए और बच्चों को वहीं बुलाया जाए। अन्यथा इस तरह के तुगलकी फरमान पर केवल अध्यापकों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।