गांव के सुनील चौधरी, शिवसागर, राजकुमार, अवनीश, राजेश, बिजय, नन्दलाल, रामगोविन्द, भगवान प्रसाद, शिवपूजन, सतिराम, रमेश, अयोध्या, रामदास, हरिप्रसाद आदि लोगों ने बताया कि यह पोल पिछले एक साल से टूटा हुआ है जिसे बदलवाने के लिए शिकायत किया गया था लेकिन अभी तक पोल बदला नही गया है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि गांव के टूटे पोल को बदलवाया जाए।
बस्ती- जनपद के रुधौली स्थिति अठदमा पावर हाउस के मझौआ लाल सिंह गांव में डबल विद्युत पोल के टूटने की वजह से दुर्घटना की आशंका बन गई है । ग्राम पंचायत में सुनील चौधरी के डीह पर लगे बिजली के पोल में से एक पोल टूट कर अलग हो गया है जो कभी भी बड़े घटना का कारण बन सकता है ।