ग्राम पंचायत रुद्रपुर के आधा दर्जन लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी के कार्यकाल में पंचायत भवन का निर्माण हुआ था जिसपर पंचायत भवन का निर्माण पूरा होने पर लोकार्पण के बाद शिलापट्ट लगाया गया था जिसपर मुख्यमंत्री ,सांसद ,विधायक एवं मंत्री के साथ अन्य जानकारी अंकित की गई थी । ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन प्रधान कमलेश चौधरी द्वारा लगाए गए शिलापट्ट से वर्तमान प्रधान सुशीला देवी ने उनका नाम मिटाकर अपना नाम लिख दिया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी इंद्रपाल सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधान द्वारा जो काम किया गया है यह ईर्ष्या द्वेष की भावना से किया गया है जो बिल्कुल ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों से बात करके पंचायत भवन के शिलापट्ट पर तत्कालीन प्रधान का नाम अंकित करने के लिए कहा जाएगा ।