बस्ती -पुलिस अधीक्षक ने सोनहा थाने के जीर्णोद्धार भवन का किया उद्घाटन ,1908 में बना था भवन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 सितंबर 2021

बस्ती -पुलिस अधीक्षक ने सोनहा थाने के जीर्णोद्धार भवन का किया उद्घाटन ,1908 में बना था भवन

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती - जनपद के सोनहा थाने के जीर्णोद्धार भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।भवन का निर्माण 1908 में अंग्रेजी हुकूमत के शासक एडवर्ड सप्तम के कार्यकाल में हुआ था।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के बाद कहा कि यह खुशी का विषय है कि क्षेत्र के अग्रणी नागरिकों के सहयोग से भवन का कायाकल्प हो रहा है ,उन्होंने कहा कि परिसर को साफ रखना ,पेय जल की व्यवस्था करना ,शौचालय को व्यवस्थित रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह थाना इसी क्षेत्र के लोगों का है और क्षेत्र की जनता का सहयोग थाने की भवन को जीर्णोद्धार करने में रहा है ।उन्होंने भवन के जीर्णोद्धार में सहयोग करने वाले नागरिकों , पुलिस के जवानों एवं प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्रा को धन्यवाद दिया अपने सम्बोधन के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया ।

प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से थाना परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा रहा है उन्होंने थाने के उद्घाटन में आये पुलिस अधीक्षक एवं नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोनहा थाना को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने थाना परिसर में सामुदायिक शौचालय के निर्माण करवाने की घोषणा की।

हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश गुप्ता हुए सम्मानित

थाने के प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार में समुचित देखरेख करने वाले हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्रा द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह ,भाजपा नेता नितेश शर्मा ,प्रधान संघ के रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष मंटू दूबे , सुशील त्रिपाठी , विकास सिंह ,प्रमोद कुमार ,राजकिशोर वर्मा ,समेत थाने के समस्त कांस्टेबल ,हेड कांस्टेबल ,महिला कॉन्स्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे।



Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages