बस्ती - बिजली की चपेट में आने से माँ बेटी समेत एक साल के नवजात शिशु की मौत , क्षेत्र में मातम - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 सितंबर 2021

बस्ती - बिजली की चपेट में आने से माँ बेटी समेत एक साल के नवजात शिशु की मौत , क्षेत्र में मातम

बस्ती- कलवारी थाना क्षेत्र के जमुनीजोत गांव मे पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से मां समेत तीन मासूम गम्भीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई ।

जमुनिजोत गांव निवासी रामपाल की तीस वर्षीय पत्नी मैना देवी रविवार की दोपहर करीब बारह बजे खाना खा कर अपने सात वर्षीय पुत्री चांदनी , पल्लवी पांच वर्ष एंव एक वर्षीय पुत्र प्रेम के साथ कमरे में आराम करने जा रही थी । कमरे मे पंहुच कर मैना देवी अपने एक वर्षीय बेटे प्रेम को गोद मे लेकर टेबल फैन का प्लग बोर्ड मे लगा रही थी अचानक करंट की चपेट मे आ गई मां को तडपता देख दोनो बिटिया चांदनी और पल्लवी मां को छुडाने लगी जिससे चारो करंट की चपेट मे आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गये  , मौके पर मौजूद परिजन इलाज के लिए बहादुरपुर ( कलवारी ) सीएचसी लेकर गये जहा चिकित्सक ने मैना देवी , चांदनी , एंव बेटे प्रेम को मृत घोषित कर दिया । जबकी पल्लवी का इलाज विशेषरगंज कस्बे मे निजी चिकित्सक के यहा चल रहा है । इस घटना को सुनने के बाद पीड़ित परिवार के घर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई और हर किसी के आंख में आंसू दिखाई दे रहा था।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages