मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में मरम्मत का काम चल रहा है। जिसमें पहले से लगी लिफ्ट भी बंद पड़ी है बंद पड़ी लिफ्ट को भी बदला जाना है। काम करते हुए कुछ श्रमिकों ने लिफ्ट को खोलकर नीचे देखा तो उसमें एक नरकंकाल फंसा था। यह देखकर श्रमिक डर गए और अस्पताल के लोगों को जानकारी दी।
थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार की ओर से यह जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नरकंकाल महिला का है पुरुष का। इन सब का पता जांच के बाद ही चलेगा। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक रहस्य बना रहेगा कि आखिर लिफ्ट में नर कंकाल कैसे पहुंचा ? क्या किसी व्यक्ति द्वारा लिफ्ट का प्रयोग करते हुए वह उसमें फंस कर तड़प कर मर गया या फिर कोई और कहानी है।