विजय चन्द्र सिंह ने बताया कि चक्कर से पचमोहनी , चौकवा से गौहनिया ,चिरैयाडाड़ से जिनवा सल्टौआ से मुड़वरा समेत एक दर्जन सड़कों के किनारे पर उगी झाड़ियों और घासों को साफ करना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि घासों और मूंजो का सड़क पर गिरने की वजह से सड़कों पर दिखाई नही देता है जिसके चलते आये दिन दुर्घटना हो रही है।
बस्ती- अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजय चन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने ब्लॉक के कुछ सड़कों के किनारे उगी बड़ी बड़ी झाड़ियों एवं मूँज (सरपत) को साफ करवाने की मांग की है।