बस्ती। भानपुर तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार भानपुर केसरी नंदन तिवारी को सौंपा गया किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिख करके बताया कि 27 सितंबर को राष्ट्रीय आवाहन पर भारत बंद के दौरान हम लोग आज ज्ञापन दे रहे हैं।
1.भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन किससे कानून को वापस लिया जाए ।
2. बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए वाल्टरगंज एवं रुधौली चीनी मिल द्वारा किसानों को ब्याज सहित भुगतान कराया जाए ।
3. भानपुर तहसील के अंतर्गत भारी बारिश होने के कारण किसानों के धान के फसल बर्बाद हुए हैं उसकी जांच करवा कर किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाए।
4. विद्युत विभाग द्वारा सर्कुलर के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है लोकल फाल्ट के चलते सप्लाई अधिकतम बाधित रहती है
5. भानपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहू से सड़कें टूट गई हैं उसको पुनः लेपन एवं मरम्मत कार्य कराया जाए बस्ती डुमरियागंज मार्ग में दुबौली चौराहे से काटे खैरा से होते हुए सगरा तक , भानपुर चौराहे से तेनुआ असनहरा मार्ग एवं बड़ोखर से अडवा घाट तक भानपुर उकडा पोखरा से जोगिया होते हुए शंकरपुर तक देईपार से भैसहवा मार्ग जिनवा से तेजू नगर तक पचंमोहनी से चक्कर चौराहा , मुड़वारा से सल्टौआ तक एवं सरयू नहर से बेलगाड़ी तक पिच बनाने की अनुमति शासन द्वारा किया गया है लेकिन बीच-बीच में गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है इन सब सड़कों का पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाए।
इस दौरान हृदय राम चौधरी ,नायब चौधरी ,राम प्रसाद चौधरी, रमेश चंद यादव श्याम नारायण चौधरी ,दयाराम वर्मा, पीतांबर मौर्या ,विजय बहादुर मौर्या, राम जीत, राम प्रसाद, जगदीश राम सूरत ,उमेश तिवारी ,राम भजन, शराफत अली ,राम सुमिरन मौर्य समेत आदि लोग मौजूद रहे।