ब्लॉक अध्यक्ष विजय चन्द्र सिंह ने बताया कि विकासखंड सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक सभागार में विकासखंड के प्रधानों के साथ बैठक कर आपसी विचार विमर्श के आधार पर संगठन के ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे हिर्दय राम चौधरी संरक्षक ,श्री राम पाण्डेय प्रभारी , रविंद्र चौधरी उपाध्यक्ष , संतोष कुमार चौधरी महासचिव ,राम सुभाग सिंह उपाध्यक्ष ,जब्बार अली सचिव , चंद्रशेखर चौधरी कोषाध्यक्ष , हरि प्रकाश संगठन मंत्री , जय प्रकाश शुक्ला प्रवक्ता , अरशद खान मीडिया प्रभारी ,मोहम्मद रफीक विधिक सलाहकार ,धर्मेंद्र शुक्ला शिव शंकर चौधरी एवं राम तौल चौधरी कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए ।
बस्ती- अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लॉक इकाई सल्टौआ गोपालपुर के कार्यकारिणी का विस्तार प्रधानों की बैठक आयोजित कर किया गया ।