घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनहा थाना क्षेत्र के चिरैयाडाड़ गांव के रहने वाले रामनयन गुप्ता पुत्र बुधिराम 30 , लाल मोहम्मद पुत्र ,नूर मोहम्मद ,जाफर अली पुत्र अहमद बाढ़ के पानी मे स्नान कर रहे थे जंहा तेज बहाव में रामनयन डूबने लगा जिसको पकड़ने के लिए लाल मोहम्मद आगे बढ़ा उसके बाद वह वह भी तेज धार में बहने लगा इसे देख तीसरे साथी समेत एक और युवक डीके ने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के निवासी
इसरार अली , शौकत अली ,रफीक ,जहूर मोहम्मद आदि ने बाढ़ के बहाव में कूदकर लाल मोहम्मद को बचा लिया वहीं रामनयन डूब गया।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दुर्विजय एवं प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्णा मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर लापता को खोजने के लिए गांव के लोगों की मदद ली और प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा स्वयं भी पानी मे उतर कर डूबे हुए युवक को खोजने में मदद कर रहे थे इसी बीच इरशाद एवं दीपू को लाश मिल गई और उसे निकाल कर बाहर लाया गया।
लाश निकाले जाने के बाद लाश की पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया।