सिद्धार्थनगर -प्रधान और सुपरवाइजर के उपस्थिति में वितरित किया गया खाद्यान्न - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सिद्धार्थनगर -प्रधान और सुपरवाइजर के उपस्थिति में वितरित किया गया खाद्यान्न

राकेश चौधरी
सिद्धार्थनगर - जनपद के मिठवल विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरहपुर में ग्राम प्रधान और सुपरवाइजर के मौजूदगी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया गया।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा गुप्त शिकायत किया गया था कि ग्राम पंचायत बरहपुर के राजस्व गांव खिरौहा तथा बरहपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली किया जा रहा है। जिसके तत्पश्चात संबंधित विभाग के सुपरवाइजर द्वारा जांच किया गया तथा शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर जानकारी लेना चाहा तो शिकायतकर्ता अपना नाम पता ना बताते हुए तथा कर्मचारियों के समक्ष आने से भी इंकार कर दिया।उसके बाद सुपरवाइजर के द्वारा ग्राम पंचायत के लाभार्थियों से पूछताछ किया गया और पाया गया कि लोगों को समय पर खाद्यान्न वितरित किया जाता रहा है।

आज ग्राम पंचायत प्रधान और सुपरवाइजर के मौजूदगी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ग्राम खिरौहा में खाद्यान्न का वितरण किया गया।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages